भोपाल, अप्रैल 2013/ शासन के विभागों द्वारा समय-समय पर जारी अधिनियम/ नियम/विनियम/ परिपत्रों को राज्य शासन की बेबसाइट पर दर्शाये जाने के लिये पोर्टल का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विधि एवं विधायी कार्य विभाग तथा शासकीय मुद्रणालय के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही एक रणनीति बनाई जायेगी, ताकि अधिनियमों में भविष्य में होने वाले संशोधनों को पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जा सके।

सभी विभाग के अधिनियम/नियम/विनियम/परिपत्रों को एकजाई करने के लिये एनआईसी के सहयोग सेhttp://www.mpcode.gov.in/ पोर्टल का विकास सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जायेगा। पोर्टल पर प्रथमतः शासन के समस्त विभाग के अधिनियमों को और उसके बाद नियम/विनियम/परिपत्रों को अपलोड किया जायेगा।

पोर्टल के निर्माण तथा विकास के लिये कंटेन्ट एकत्र करना, उसे टंकण कर अपलोड करना तथा समय-समय पर होने वाले संशोधनों को वेबसाइट पर संशोधित करने आदि कार्यों के लिये मेप आई.टी. को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here