मंदसौर, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साल 2003 में मध्यप्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता महज 2900 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 10 हजार 400 मेगावॉट हो गई है। अगले वर्ष तक यह और बढ़कर 14 हजार मेगावॉट हो जायेगी। श्री चौहान ने मंदसौर जिले में 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिये अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। यह सुविधा पाने वाला मंदसौर 14वाँ जिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन को भी संबोधित किया। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल ज्योति अभियान शुरू होने के साथ ही मंदसौर जिला बिजली कटौती से मुक्त हो जायेगा। उन्होंने नागरिकों से बिजली बचत का संकल्प लेने की भी अपील की। बताया कि अटल ज्योति अभियान पर अब तक 11 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने मंदसौर में 13 करोड़ 76 लाख रुपये लागत के 8 निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।