भोपाल, नवम्बर 2015/ लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा जिले में वर्ष 2016-17 में अशासकीय विद्यालयों की मान्यता और मान्यता नवीनीकरण के लिये आवेदन करने की तिथियॉ एक से 31 दिसंबर 2015 तक निर्धारित की गई है। जिले के सभी अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालय निर्धारित तक नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिये एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
निर्धारित समयावधि में प्राप्त नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर द्वारा 31 जनवरी 2016 तक किया जायेगा। मान्यता संबंधी विस्तृत नियमों का अवलोकन स्कूल शिक्षा विभाग के 11 फरवरी 2015 को राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित आदेश से किया जा सकता है।