भोपाल, जून 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि विदेशी सहायता से चलने वाले कार्यक्रमों का आम आदमी की बेहतरी के लिए प्रभावी ढंग से उपयोग होना चाहिए। उन्होंने इन कार्यक्रमों की लगातार मॉनीटरिंग पर भी जोर दिया। श्री गौर भोपाल में ब्रिटिश सरकार के सहयोग से चलने वाले डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट ‘उत्थान’ के द्वितीय चरण के शुभारंभ के मौके पर कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। यह प्रोजेक्ट ब्रिटिश सरकार के सहयोग से नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए चलाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में प्रदेश के 14 नगर निगम में नगरीय विकास कार्यक्रमों में दिसम्बर 2015 तक 220 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एस.एन. मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्थान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन टीम भावना के साथ किया जायेगा। सभी नगर निगमों में दोहरी लेखा प्रणाली लागू की जायेगी। इसके साथ ही ऑटोमेटिक बिल्डिंग परमिशन सिस्टम को सभी नगर निगम में लागू किया जायेगा।