भोपाल, जुलाई 2013/ वित्त सेवा के अधिकारियों की कुशलता के कारण ही प्रदेश में एक दिन का भी ओवरड्राफट नहीं हुआ। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात भोपाल में पेंशनर सहायता केंद्र का शुभारंभ करते हुए कही। केंद्र का संचालन मध्यप्रदेश वित्त सेवा अधिकारी संघ द्वारा किया जायेगा। केंद्र मे प्रति रविवार दो अधिकारी बैठकर पेंशनर की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि पेंशनर सहायता केंद्र का विस्तार संभाग और जिला स्तर तक हो। इसका संचालन नियमित रूप से करें अन्यथा अपयश ज्यादा होगा। सहायता केंद्र के लिए उपयुक्त जगह देने के साथ ही आवश्यकतानुसार सामग्री के लिए विधायक निधि से राशि भी देंगे। यह केंद्र जरूरतमंद पेंशनरों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

संचालक पेंशन वरूण वर्मा ने कहा कि पेंशन को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल कर लिया गया है। सभी जिलों मे पेंशन कार्यालय प्रारंभ कर दिये गये हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक श्री पोटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है। बैंक भी सहायता केंद्र चलाने में सहयोग कर रहा है। पेंशनर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवी प्रसाद शर्मा और वित्त सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here