भोपाल, जून 2013/ नगरीय  प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने सिंधी समाज से किसी भी भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आने की अपील की है। उन्‍होंने मुलाकात करने आए सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल के माध्‍यम से समाज के सभी प्रबुद्धजन से कहा है कि जो कथित टिप्‍पणियां उनके हवाले से प्रचारित की जा रही हैं वे भ्रामक प्रचार का हिस्‍सा हैं और समाज के लोग उस पर ध्‍यान न दें। सारी बातें असत्य एवं निराधार है।

श्री गौर ने बताया कि संत कंवरराम सब्जी मण्डी यूनियन बैरागढ़ के पदाधिकारियों से नई सब्जी मण्डी में व्यवस्थापन करने संबंधी चर्चा के दौरान मैंने सब्जी मण्डी के व्यवसायियों से पाकिस्तान नहीं, नई सब्जी मण्डी में जाने को कहा था। कुछ लोगों द्वारा इसे गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है, जो अत्यंत खेद का विषय है। सिंधी समाज हमेशा से ही शहर के विकास कार्यों में सहभागी रहा है। सब की सहमति से ही संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में नयी सब्जी मण्डी का विकास किया गया है। कुछ लोग मेरी बात को गलत दिशा देकर मंडी नई जगह ले जाने में बाधा पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here