उज्जैन, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास की दौड़ में सबकी सहभागिता जरूरी है। सभी वर्ग के लोगों को अपने-अपने रोजगार धंधे के लिये ऋण देने में प्रदेश सरकार गारंटी देगी। प्रदेश में हर गाँव में चौबीस घंटे बिजली और खेतों में आठ घंटे बिजली मिलेगी। इससे किसानों के साथ ही लघु-कुटीर उद्योग चलाने वालों का फायदा होगा।
मुख्यमंत्री महिदपुर में महिला सशक्तिकरण एवं किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मालवांचल रेगिस्तान न बने, इसलिये राज्य सरकार ने हाल ही में नर्मदा का पानी मालवा में लाने के लिये नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना प्रारम्भ की है।
श्री चौहान ने सम्मेलन में 34 करोड़ 47 लाख 22 हजार की लागत के 8 कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये।