भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की विकास दर विगत सात वर्ष से निरंतर दस प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। कृषि में विगत दो वर्ष में ही 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस उपलब्धि में राज्य में बनी अच्छी सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री चौहान यहाँ लोक निर्माण विभाग के नव निर्मित भवन के लोकार्पण उपरांत उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद कैलाश जोशी उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का कार्य क्षेत्र बहुत व्यापक हुआ है। निर्माण कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और तीव्रता के साथ हों, इसके लिये विभाग की दक्षता और क्षमता बढ़ाने के सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। संसाधन उपलब्ध करवाये गये हैं। ई-टेण्डरिंग, ई-पेमेंट और ई-मेजरमेंट जैसे प्रयास किये गये हैं।

लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग राज्य के सभी 55 हजार गाँवों को सड़कों से जोड़ने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here