रीवा, अप्रैल 2013/ भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ सराहनीय हैं। इस संदर्भ में उन्होंने बिजली, सड़क और पेयजल सुविधाओं में सुधार की दिशा में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं कि कभी बीमारू कहा जाने वाला मध्यप्रदेश उनके नेतृत्व में अब प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में आ गया है।

श्री राजनाथ सिंह रीवा जिले में 24×7 बिजली आपूर्ति के लिये अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह से विद्युत उत्पादन बढ़ रहा है और नये-नये बिजली संयंत्रों की स्थापना तथा क्षमता वृद्धि की जा रही है, उससे आगामी वर्षों में यह विद्युत उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here