भोपाल, जनवरी 2013/ गुजरात सरकार द्वारा गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ग्लोबल एक्जीबिशन में मध्यप्रदेश को स्टेट पार्टीसिपेशन श्रेणी में बेस्ट स्टॉल का अवार्ड मिला है। इसमें देश के 10 राज्य ने पार्टिसिपेट किया था। एक्जीबिशन में मध्यप्रदेश ने अपनी शक्ति, क्षमताओं, अवसरों, पर्यटक आकर्षणों तथा उद्योगपतियों और निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं का प्रदर्शन किया था।
वाइब्रेन्ट गुजरात इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मध्यप्रदेश ने अपनी इन्फर्मेशन डेस्क भी स्थापित की थी। ज्यूरी ने मध्यप्रदेश के स्टॉल को 4 पेरामीटर्स के आधार पर सर्वश्रेष्ठ माना। इनमें थीमेटिक डिस्प्ले ऑफ स्टेट, बेस्ट वीडियो प्रेजेंटेशन, इन्फर्मेशन मटेरियल सप्लाई टू इन्वेस्टर्स तथा इन्फर्मेशन डेस्क मैनेजमेंट शामिल हैं। यह पुरस्कार गुजरात के उद्योग मंत्री श्री नितिन पटेल से ट्राइफेक के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार राजोरिया ने प्राप्त किया। मध्यप्रदेश के स्टॉल का संयोजन जनसंपर्क विभाग के उपक्रम ‘‘मध्यप्रदेश माध्यम’’ ने किया था।