भोपाल, सितंबर 2013/ राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की गई है। श्रीमती कंचन जैन प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग को प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग, श्री आर.के. स्वाई प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जैव-विविधता तथा जैव-प्रौद्योगिकी को प्रमुख सचिव गृह, श्रीमती शिखा दुबे प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग परिषद् को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग परिषद् और श्री अशोक कुमार वर्णवाल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ को सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्री के. सुरेश प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सहकारिता विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुए परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री आर.के. स्वाई द्वारा प्रमुख सचिव गृह विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री एम.एम. उपाध्याय गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्रीमती कंचन जैन द्वारा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती सलीना सिंह उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के प्रभार से मुक्त होंगी। डॉ. रवीन्द्र कुमार पस्तौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को पदेन सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अपर विकास आयुक्त घोषित किया गया है। श्री शिवशेखर शुक्ला प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।