भोपाल, अप्रैल 2013/ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को अधिक गतिशील बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी 2 संभाग का 5 दिवसीय भ्रमण 1 मई से प्रारंभ करेंगे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण के नेतृत्व में स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल, एनआरएचएम डायरेक्टर सुश्री एम.गीता, स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय गोयल एवं अन्य स्वास्थ्य संचालक, विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी उप संचालक इस भ्रमण दल में शामिल रहेंगें।
रीवा एवं शहडोल संभाग के 7 जिलों में 5 दिवसीय भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जिलों में ममता, आस्था एवं कायाकल्प अभियान के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना, मौसमी रोगों पर नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही और जिला, विकासखंड और ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य समितियों की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी।