भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्य प्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग की सिफारिशो के तारतम्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिलों में वरिष्ठ नागरिकों के प्रकरणों को लोक सेवा गारंटी कार्यक्रमों में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभाग में संचालित योजनाओं को लोक सेवा गारंटी कार्यक्रम से जोड़ा जाना है। समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि योजनाओं का संपूर्ण विवरण प्रारूप, दस्तावेज, शुल्क व निराकरण की प्रक्रिया संबंधी जानकारी लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। ताकि वरिष्ठ नागरिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।