भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्य सचिव आर परशुराम ने मासिक वीडियो कान्फ्रेन्सिंग परख में जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश, 2013 के क्रियान्वयन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने वनभूमि के पट्टाधारक पात्र व्यक्तियों को भी प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में शामिल करते हुए सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। परख में अति वर्षा से उत्पन्न स्थितियों, कानून व्यवस्था और सिंचाई एवं सड़क निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भूमि के अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्र संपन्न करने पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के अमल पर चर्चा करते हुए समग्र पोर्टल, जनगणना 2011 एवं प्रचलित राशन कार्डों के अनुसार परिवारों की संख्या, प्राथमिकता परिवारों में गैर बीपीएल श्रेणी के पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या और कार्ययोजना की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अति वृष्टि और नागरिकों की सुरक्षा, फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने, सुदृढ़ कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने, भू-अधिग्रहण से जुड़े कार्यों को पूरा करने, सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के भी निर्देश दिए।