कटनी, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि को लघु और कुटीर उद्योगों के विकास के साथ जोड़ा जायेगा। इससे रोजगार और समृद्धि के अवसर बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश में विकास का लाभ वास्तविक अर्थों में किसानों और गरीबों तक पहुँचाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलने से ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था मजबूत होगी और विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री कटनी जिले के बहोरीबंद में कृषि एवं अंत्योदय मेला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास के लिये तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों बिजली, सड़क और पानी पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है। हटा, कुम्हारी, पटेहरा, सलैया और सिहोरा मार्ग तक सड़क निर्माण के लिये 132 करोड़ 48 लाख रूपये स्वीकृत हो चुके हैं। शासन ने ग्रामीण अंचल में सड़कों का जाल बिछाया है। पंच-परमेश्वर योजना में आन्तरिक गलियों में सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें बन रही हैं। बहोरीबंद में पेयजल आपूर्ति को बढ़ाने की योजना बनायी जायेगी तथा विशेष पैकेज बनाकर सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।