भोपाल, सितंबर 2013/ स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार राज्य के साथ ही संभाग-स्तर पर भी दिये जायेंगे। प्रत्येक पुरस्कार की राशि में 25 हजार रुपये की वृद्धि की जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने यह घोषणा उच्च शिक्षा के प्राचार्यों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के लिये स्थापित स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार अलंकरण समारोह में कही।
श्री शर्मा ने वर्ष 2010-11 के लिये उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, योगदान और प्रोत्साहित करने की दृष्टि से शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के तीन प्राचार्य को एक-एक लाख, कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं गृह विज्ञान के चार शिक्षक को 75-75 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान एवं गृह विज्ञान के तीन विद्यार्थी तथा स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान और गृह विज्ञान के चार विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 50-50 हजार एवं स्नातक स्तर पर एक विद्यार्थी को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 30 हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
कला संकाय में प्राचार्य डॉ. श्रीराम परिहार, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय खण्डवा, विज्ञान संकाय में प्राचार्य डॉ. ए.के. मुदगल, शासकीय महाविद्यालय आरोन, जिला गुना, वाणिज्य संकाय में प्राचार्य डॉ. यू.सी. जैन, शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल (वर्तमान में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक भोपाल संभाग), शिक्षक संवर्ग में कला संकाय के लिये प्रथम पुरस्कार डॉ. भावना श्रीवास्तव, शासकीय एमएलबी कॉलेज भोपाल, विज्ञान संकाय में प्रथम डॉ. अर्पणा भारद्वाज, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन, गृह विज्ञान संकाय में प्रथम डॉ. सुषमा शर्मा, शासकीय महाविद्यालय, मोती तबेला, इंदौर, वाणिज्य संकाय में प्रथम डॉ. लक्ष्मण परवाल, स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम को प्रदान किया गया।
विद्यार्थी संवर्ग (स्नातकोत्तर) में कला संकाय के लिये प्रथम श्री आनंद नंदेश्वर, शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल, विज्ञान संकाय में प्रथम श्री राजाराम रावते, जे.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैतूल, गृह विज्ञान संकाय में प्रथम कु. रेनु शुक्ला, मोहनलाल हरगोविंददास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर को दिया गया। विद्यार्थी संवर्ग (स्नातक) में विज्ञान संकाय का प्रथम पुरस्कार कु. मोनिका ठाकुर, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन, कला संकाय में प्रथम कु. सरिता राजौरिया, शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय, शिवपुरी, वाणिज्य संकाय में हमजा अता, शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल, गृह विज्ञान में प्रथम कु. पूर्वा चतुर्वेदी शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, बालाघाट तथा विज्ञान संकाय में द्वितीय पुरस्कार कु. पूजा वर्मन मोहनलाल हरगोविंद दास शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर को दिया गया।