भोपाल, जून 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने एम्बुलेन्स वितरण कार्यक्रम में कहा कि रेडक्रास का आधार मुख्यतः स्वप्रेरित सेवा है। जिला और उप-जिला शाखाओं को इसी भावना के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए। राज्यपाल ने उज्जैन, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिले के प्रतिनिधियों को एम्बुलेंस की चाबियाँ सौंपी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमेन मुकेश नायक, राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल और श्रीमती शशिकिरण नायक, मौजूद थींे।
राज्यपाल ने कहा कि आमजन में जिस तेजी से रेडक्रास ने अपना विश्वास जगाया है और लोकप्रियता हासिल की है, वह अनुकरणीय है। एम्बुलेंस का सही ढंग से उपयोग सुनिश्चित किया जाये।