भोपाल, अगस्त 2013/ राज्य शासन ने 15 अगस्त 2013 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में छह जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंत्री/राज्य मंत्री के स्थान में परिवर्तन किया है।
आंशिक संशोधन के बाद अब मंत्री अनूप मिश्रा ग्वालियर में, नरोत्तम मिश्रा दतिया, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट और राज्य मंत्री नानाभाउ मोहोड़ छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसी प्रकार भिण्ड और सिवनी जिले में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।