भोपाल, अप्रैल 2013/ राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश की बेहतर उपलब्धियों की विश्व बैंक दल ने सराहना की है। विश्व बैंक प्रतिनिधियों ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिशन के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की। दल ने मिशन के अंतर्गत राज्य में हो रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। दल में वर्ल्ड बैंक के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के टास्क मैनेजर श्री केविन क्राकफोर्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना के ग्रामीण विकास विशेषज्ञ तथा टास्क लीडर परमेश शाह सहित भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

विश्व बैंक प्रतिनिधियों ने पिछले एक वर्ष में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सुनियोजित क्रियान्वयन पर संतोष जताया। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश के संदर्भ में आजीविका गतिविधियों के लिये नवाचारों को बढ़ावा देने की जरूरत भी बताई। ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को बैकिंग सुविधाओं का समुचित लाभ आसानी से उपलब्ध करवाने के लिये उन्होंने बैंक-मित्र बनाने का सुझाव भी दिया। यह बैंक-मित्र स्व-सहायता समूहों के सदस्यों में से ही चुने जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here