इंदौर, जून 2013/ मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इन्दौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर विदाई दी गई। राज्यपाल रामनरेश यादव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक तुलसी सिलावट, लेफ्टीनेन्ट जनरल ए.एस. नन्दल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति को विदाई दी। इस अवसर पर श्री मुखर्जी को यात्रा से संबंधित फोटो एलबम स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।
राजभवन से भाव-भीनी विदाई
तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में इंदौर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भोपाल में राजभवन में राज्यपाल राम नरेश यादव ने स्मृति चिन्ह के रूप में अशोक स्तम्भ की प्रतिकृति भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति श्री मुखर्जी की यात्रा ने युवाओं को नई दृष्टि और सोच प्रदान की है। राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम शिक्षा, भाषा और संस्कृति से सम्बन्धित थे। इस लिहाज से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रपति से नया दिशा-दर्शन प्राप्त हुआ है।