भोपाल, जून 2013/ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के यहाँ राजभवन पहुँचने पर राज्यपाल राम नरेश यादव ने फूल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति गुरूवार 6 जून से मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पूर्वान्ह भोपाल आए। वे अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के राजभवन पहुँचे थे।
राज्यपाल ने उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर कहा कि राजभवन में मध्यप्रदेश की जनता की ओर से बहुत-बहुत स्वागत है। राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री पी. नारायण सामी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी राजभवन पहुँचे।