भोपाल, मार्च 2013/ मध्यप्रदेश के सभी शासकीय विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च स्तरीय तकनीकी सहयोग देने के लिये राज्य सूचना प्रौद्योगिकी संवर्ग का गठन किया गया है। मेप-आई.टी. के अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में एक पूर्णकालिक संस्थागत व्यवस्था की जायेगी।
प्रत्येक विभाग को आवश्यकतानुसार अनुरोध किये जाने पर अधिकतम पाँच सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षित प्रोफेशनल उपलब्ध करवाये जायेंगे। राज्य स्तर पर दो सदस्य की मानव संसाधन प्रबंधन टीम होंगी।
सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में 18 उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की सेवाएँ संविदा आधार पर प्राप्त की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया संचालित करने, भर्ती के संबंध में विस्तृत शर्तों तथा सेवा संबंधी नियमों के निर्धारण संबंधी कार्य के लिये मेप-आई.टी. को नोडल एजेन्सी बनाकर अधिकृत किया गया है।