भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के दो सामूहिक निकाह कार्यक्रम में पहुँचकर 178 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री आष्टा में 153 और नसरुल्लागंज के ग्राम कलवाना में 25 मुस्लिम जोड़ों के निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कहा कि राज्य सरकार सर्वधर्म समभाव से कार्य कर रही है। सरकार जहाँ हिन्दू रीति-रिवाजों से कन्यादान कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, वहीं मुस्लिम समाज में निकाह की रस्में भी अदा करवा रही हैं। सरकार का यह प्रयास साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता की मिसाल है।

आष्टा ईदगाह की बाउण्ड्री वॉल बनेगी

श्री चौहान ने ग्रामवासियों की माँग पर अगले शिक्षण सत्र से नसरुल्लागंज के ग्राम कलवाना में माध्यमिक शाला को हाई स्कूल बनाने की घोषणा की। आष्टा में स्थानीय लोगों की माँग पर ईदगाह की बाउण्ड्री वॉल बनाने की मंजूरी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here