भोपाल, जुलाई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने बिहार के बोध गया में हुई आतंकी हमले की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। श्री यादव ने कहा है कि ऐसी कायराना हरकतों से देशवासियों की आस्थाओं और विश्वास को चोट पहुँचाने की मंशा कभी कामयाब नहीं होगी।
राज्यपाल ने कहा है कि हमारे देश में सभी धर्मों को पूरा सम्मान दिया जाता है और यही इस देश की शक्ति है। इस शक्ति को कभी पराजित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।