भोपाल, अगस्‍त 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने रमजान के मुबारक मौके पर राजभवन में रोजा अफ्तार आयोजित किया और मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद दी।

रोजा अफ्तार में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अनवार मोहम्मद खान, मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष सनवर पटेल, मसाजिद कमेटी के चेयरमेन हकीम कुरैशी, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष रफीक खान, उर्दू अकादमी के चेयरमेन सलीम कुरैशी, भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तारिक जफर और हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति मोहनलाल छीपा, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार एवं नागरिकगण उपस्थित थे। शहर काजी सैय्यद मुश्ताक नदवी साहब ने नमाज अता करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here