भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश के रतलाम संसदीय क्षेत्र और देवास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक 11 हजार 457 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। दोनों उप चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये 589 शस्त्र को जप्त किया गया है। इसी तरह सीआरपीसी की विभिन्न धारा के तहत 2877 प्रकरण दर्ज किये गये। इसी तरह सीआरपीसी की विभिन्न धारा में की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 4093 व्यक्ति को बाउण्ड ओवर किया गया। वलनरेबल के रूप में 9मजरे-टोलों को चिन्हित कर 31 व्यक्ति की पहचान की गयी।