भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि हमेशा याद रखें देश सबसे पहले है, जीवन में जो भी काम करें पूरी निष्ठा और लगन से करें तथा देश का सम्मान बढ़ायें। युवा देश भक्ति की भावनाओं को हमेशा दिल में बनाये रखें और देश की प्रगति में हर संभव योगदान करें। मुख्यमंत्री यहां अपने निवास पर मॉ तुझे प्रणामयोजना के तहत देश की सीमाओं का भ्रमण कर लौटे युवाओं के दल को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद अनिल माधव दवे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मॉ तुझे प्रणाम योजना इसलिये शुरू की है कि हमारे युवा देश की सीमाओं पर जाकर देखे कि सैनिक किन परिस्थितियों में देश की रक्षा कर रहें हैं। संकट में देश की रक्षा के लिये हम सब कुछ न्यौछावर कर सकते हैं। देश के लिये शहीद होने वाले सैनिकों की स्मृति में भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया जा रहा है।
युवाओं ने देश की सीमा से लायी गयी मिट्टी से मुख्यमंत्री का तिलक किया। यह दल कोच्चि, तानोद माता मंदिर, लोंगोंवाल वार्डर, वाघा सीमा और हुसेनी वाला बाग गया था।