भोपाल, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि शांतिकुंज हरिद्वार में राहत शिविर अभी लगा रहे। उन्होंने आपदा के मृतकों की सूची के प्रमाणीकरण की कार्रवाई आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। श्री चौहान यहाँ उत्तराखण्ड आपदा की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में वर्षा की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, मुख्य सचिव आर. परशुराम, अपर मुख्य सचिव गृह आई.एस. दाणी, पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने कहा कि हरिद्वार शांतिकुंज में स्थापित राहत शिविर में भूले-भटके लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने में विलंब नहीं हो। गुम-शुदा व्यक्तियों की सूची का शीघ्र सत्यापन किया जाये। सूची में नामों के दोहराव आदि नहीं हो।
वर्षा की स्थिति
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्षा काल में निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है। मौसम की सूचना गाँवों में तत्काल पहुँचाने के वर्तमान प्रबन्धों के साथ ही सामूहिक एस.एम.एस. नेटवर्क का भी उपयोग किया जाए।