भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 10 जून को मॉ तुझे प्रणाम दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। योजना का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, सेना तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों से अवगत करवाना है। प्रदेश के सभी जिलों से 5-5 युवक और युवती का चयन किया गया है। पहला दल सोमवार को दोपहर 12.30 बजे भोपाल के टी.टी.नगर स्टेडियम से विभिन्न स्थलों के लिए रवाना होगा।

यह दल शौर्य गाथाओं के साथ ही उन क्षेत्रों के रहवासियों की मदद से पशुपालन, कृषि, व्यवसाय, उद्योग धंधे, भौगोलिक विशेषताओं का अध्ययन करेंगे। युवाओं से कहा गया है कि वे देश की सीमाओं की मिट्टी से अपना तिलक करे और पवित्र मिट्टी को अपने प्रदेश भी लाये। योजना का क्रियान्वयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

ये दल जम्मू-कश्मीर में लेह, कारगिल और आर.एस.पुरा, राजस्थान के तनौत माता मंदिर, पंजाब के हुसैनीवाला, बाघा बार्डर और लोंगोवाल, केरल के कोच्चि की यात्रा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here