भोपाल, नवम्बर 2015/ वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार 23 नवम्बर, 2015 को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में दो-दिवसीय राज्य-स्तरीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन अध्यक्ष,राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ महेश कोरी की अध्यक्षता में होगा।
सम्मेलन के पहले दिन 23 नवम्बर को संयुक्त वन प्रबंधन तथा वन विभाग की सूखा राहत कार्य में भूमिका, संयुक्त वन प्रबंध सुदृढ़ीकरण, वन समिति क्षेत्र, वृक्षारोपण नीति, राजस्व, विदोहन नीति आदि पर चर्चा होगी। अंतिम दिन 24 नवम्बर को क्षेत्रीय वन अधिकारी वानिकी कार्य में किये गये अपने अनुभवों को साझा करने के साथ प्रस्तुतीकरण भी देंगे।