भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री से आज पुणे में सीआईआई वेस्टर्न रीजन के प्रतिनिधि-मण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधि-मण्डल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उनके विभिन्न प्रोजेक्ट्स में दी जा रही सहायता के लिये श्री चौहान का आभार प्रकट किया और अपेक्षा की कि भविष्य में भी मध्यप्रदेश सरकार उनके प्रोजेक्ट में इसी प्रकार सहूलियतें एवं मदद देती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि सरकार राज्य में उद्योग इकाइयों की स्थापना के लिए औद्योगिक संगठनों की मदद करती रहेगी। श्री चौहान ने पुणे में मध्यप्रदेश के इंदौर में निवेश करने वाले सिमबाइसिस इंटरनेशनल इंस्टीटयूट पुणे के नवीन सिमबाइसिस अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक ग्राम का अवलोकन भी किया। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों से इंदौर के संस्थान के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया।

सीआईआई के प्रतिनिधि-मण्डल में सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष क्यूमिंस इण्डिया लिमिटेड के प्रदीप भार्गव के अलावा सदस्य तुलसी तातीं (चेयरमेन सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड), प्रेसीडेंट सुजलॉन एनर्जी, चिंतन शाह, राकेश स्वामी (जॉन डियर कम्पनी) एवं सतीश नाडीकर (जॉन डियर कम्पनी) आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here