भोपाल, अगस्त 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आरक्षक सुश्री रितु कुमारी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने यहाँ अस्पताल पहुँचे। श्री चौहान ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि वे रक्षा-बंधन के अवसर पर अपनी इस बहन को देखने अस्पताल आए हैं।
श्री चौहान ने औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक से दूरभाष पर हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि रितु कुमारी को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिये भेजा जा रहा है। उनको ले जाने के लिये एयर एम्बुलेंस भोपाल आ रही है।