नम आंखों से दी देश के लाड़ले को विदाई, 15 लाख रुपये, भू-खण्ड और नौकरी देने की घोषणा
डढ़िया(सीधी), जनवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी जिले के ग्राम डढ़िया में शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए। उन्होंने शहीद की अर्थी को कंधा दिया और उनकी पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे।
शहीद सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी श्रीमती दुर्गा देवी को 15 लाख रुपये की नगद सहायता, सरकारी नौकरी और आवासीय भू-खण्ड देने की घोषणा की। शहीद सुधाकर सिंह की स्मृति में गाँव में एक स्मारक बनाया जायेगा। मध्यप्रदेश ने एक वीर सपूत खो दिया है। शहीद के बलिदान को सदा याद रखा जायेगा। श्री चौहान ने पाकिस्तान की कायराना हरकत की घोर निंदा की।
शहीद सुधाकर सिंह के अंतिम दर्शन के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी नागेन्द्र सिंह, श्रम मंत्री जगन्नाथ सिंह, सांसद गोविंद मिश्र, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।