भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखण्ड में आयी आपदा के प्रभावित परिवारों की मदद के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में नागरिकों से अपनी स्वेच्छा से मदद की अपील की है। श्री चौहान ने कहा है कि उत्तराखण्ड के प्रभावित परिवारों की मदद के लिये आगे आकर जीवन के पुनर्निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दें। इस विपत्ति से निपटने में सबका साथ और सबकी भावना जरूरी है। देश के हर प्रांत से यात्री केदारनाथ दर्शन लाभ के लिये गये थे। इसलिये उत्तराखण्ड की विपदा का प्रभाव राष्ट्रव्यापी है। हम दुःख के इन क्षणों में स्व-प्रेरणा से अपने नागरिक धर्म का पालन करें, जो बन पड़े मदद करें।

नागरिक अपनी सहायता राशि चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष (उत्तराखण्ड बाढ़ राहत) के नाम से मुख्यमंत्री कार्यालय, मध्यप्रदेश मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल-462004 को प्रेषित कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, वल्लभ भवन शाखा, भोपाल में राहत के लिये संचालित मुख्यमंत्री सहायता कोष (उत्तराखण्ड बाढ़ राहत) खाता क्रमांक 33074105684 आईएफएस कोड एसबीआईएन 0001056 में सीधे भी सहयोग राशि जमा की जा सकती है। दानस्वरूप दी गई राशि आयकर अधिनियम की धारा-80 जी के अंतर्गत कर-मुक्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here