भोपाल, दिसंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2013 के शासकीय केलेण्डर एवं डायरी का विमोचन किया। उन्होंने नया वर्ष प्रदेश के लिये सुख-समृद्धकारी होने की कामना की।
केलेण्डर में प्रदर्शित चित्रों का चयन खुली प्रतियोगिता में प्राप्त छायाचित्र में से किया गया है। केलेण्डर में खजुराहो उत्सव, नर्मदा उद्गम-अमरकंटक मन्दिर, महाकाल मन्दिर-उज्जैन, बालिका शिक्षा, बौद्ध स्तूप – साँची, महिला हॉकी-मध्यप्रदेश, क्षिप्रा रामघाट-उज्जैन, दरगाह-ए-हकीमी – बुरहानपुर, मध्यप्रदेश में मिर्च उत्पादन, मध्यप्रदेश के शिल्प परिवार-कम्प्यूटर की ओर, खुशहाल आदिवासी महिलाएँ-मध्यप्रदेश और भोपाल की एक शाम- व्ही.आई.पी.रोड के छायाचित्र संयोजित किये गये हैं।