सीधी, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में नव-गठित बहरी तहसील का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि जून माह से मध्यप्रदेश में सभी जिलों में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जाने से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को और गति मिलेगी।

श्री चौहान ने सोन नदी पर बनने वाले 23 करोड़ 88 लाख लागत के पुल, 63 लाख की लागत से बनने वाले विश्राम-गृह एवं 3 करोड़ लागत से बनने वाले मॉडल स्कूल भवन सिंहावल का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक केदारनाथ शुक्ला भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here