दमोह, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सामने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने रानी अवंतीबाई की स्मृति में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी सिर्फ लोधी समाज की नहीं, बल्कि पूरे देश की आदर्श हैं। उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद होकर अपने समाज के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। श्री चौहान ने लोधी समाज के आग्रह पर हाईस्कूल भवन के लिये राशि का भी आश्वासन दिया। उन्होंने मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार का सम्मान भी किया। गौरतलब है कि वीरांगना की आदमकद अष्टधातु की अश्वारोही मूर्ति बनाई गई है।