भोपाल, मार्च 2013/ समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद के क्रम में चर्म शिल्पियों की पंचायत मुख्यमंत्री निवास में आगामी 24 अप्रैल को होगी। पंचायत में प्रदेश के करीब 3000 चर्म शिल्पी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहाँ ली गई बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य सचिव आर. परशुराम भी मौजूद थे।

श्री चौहान ने चर्म शिल्पियों की पंचायत के आयोजन की सभी तैयारियाँ समय से पूरी करने को कहा। उन्होंने परम्परागत शिल्पियों का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गाँव में रहने वाले सभी परम्परागत शिल्पियों को सम्मान से अपना व्यवसाय करने का अवसर मिले। परम्परागत शिल्पियों के कौशल विकास तथा उनके उत्पादों के विपणन के लिये योजना बनाई जाए। चर्म शिल्पियों की आवश्यकताओं और समस्याओं का विभाग अध्ययन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here