भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कस्तूरबा अस्पताल में छत गिरने से गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने सभी घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
श्री चौहान ने मंदसौर, मनासा, नीमच से दौरे से वापस आते ही वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घायलों की चिकित्सा संबंधी जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता में इलाज की सभी व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिये।