नई दिल्‍ली, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात की। श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री से खण्डवा जिले में श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना और सारनी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करवाने के लिये आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि खण्डवा जिले में श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना और साथ ही सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की विस्तार इकाई क्रमांक 10 एवं 11 का कार्य बीएचईएल को दिया गया है।

श्री चौहान ने कहा कि भेल पहले ही दोनों ताप गृह को करारनामे के अनुसार समय पर पूरा करने में तकरीबन एक साल पीछे हो गया है। दोनों परियोजनाओं में मेनपावर की कमी चिंता का विषय है। राज्य सरकार द्वारा इन परियोजना के लिये हरसंभव सहायता दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि दोनों परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के लिए भेल अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here