भोपाल, अप्रैल 2013/ प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए ममता अभियान और कुष्ठ एवं टीबी, मलेरिया एवं अंधत्व रोगों के उपचार के लिए आस्था अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल को समन्वय भवन भोपाल में अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया भी उपस्थित रहेंगे।
गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ममता एवं स्वास्थ्य अभियान की अभिनव पहल की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में गर्भवती महिला का पंजीयन, प्रसव पूर्व आवश्यक जाँचें, टीकाकरण, प्रसव हेतु परिवहन, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात नवजात के स्वास्थ्य का प्रबंधन, टीकाकरण, जच्चा एवं बच्चा की आवश्यक जाँचें, आवश्यक औषधियाँ, चिकित्सकीय जाँचें और परिवार कल्याण संबंधी सेवाएँ और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित होंगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उपरोक्त सेवाएँ प्रदेश में जन-सामान्य को निःशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं।
इसी प्रकार आस्था अभियान के जरिये कुष्ठ रोग, टीबी, मलेरिया एवं अंधत्व रोगों की निःशुल्क जाँच, परीक्षण, औषधियाँ और आवश्यकतानुसार शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी।