भोपाल, अगस्त 2014/ शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय, जबलपुर में ट्रेवल टूरिज्म एवं केटरिंग विभाग के भवन, कन्या छात्रावास में द्वितीय तल और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। इन कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी भी कर दी गयी है। प्राचार्य को कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये गए है