भोपाल, जुलाई 2013/ मध्यप्रदेश वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन को राष्ट्रीय स्तर के दो अवार्ड मिले हैं। केबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ये अवार्ड खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री पारस जैन ने भेंट किये।
मध्यप्रदेश वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन को इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा इंडियन सप्लाई चेन एण्ड लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस अवार्ड 2013 के तहत ‘इनोवेटिव स्टेट वेअरहाउसिंग कार्पोरेशन ऑफ द इयर’ का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड वेअरहाउसिंग डेवलपमेन्ट रेग्युलेटरी अथॉरिटी के चेयरमेन दिनेश राय द्वारा नई दिल्ली में दिया गया।
इसी तरह वित्तीय स्त्रोत प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन को ‘इ इंडिया पीएसई’ अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार हैदराबाद में आंध्रप्रदेश के सूचना तकनीकी मंत्री श्री पुनाला लक्ष्मैया द्वारा दिया गया।
पूरे देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने भंडारण एवं लॉजिस्टिक्स नीति बनायी है। देश में पहली बार सायलो बेग जैसी भंडारण पद्धति का नवाचार किया गया है। करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक के पूँजी निवेश से भंडारण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। बीते पाँच वर्ष में मध्यप्रदेश वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के टर्न ओवर में छह गुना तथा लाभ में आठ गुना वृद्धि हुई है।