भोपाल, जुलाई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम्परागत रूप से सिलाई कला से जुड़े परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये मध्यप्रदेश सिलाई कला बोर्ड का गठन किया जायेगा। यह बोर्ड दर्जी समाज के कल्याण की योजनाएँ बनायेगा। सिलाई व्यवसाय से जुड़े मुद्दों और समस्याओं के संबंध में उचित कदम उठायेगा। सिलाई कला बोर्ड का अध्यक्ष इसी समाज से चुना जायेगा। श्री चौहान यहाँ दर्जी महासभा के प्रतिनिधि-मंडल को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर करछा दर्जी समिति के अध्यक्ष रामचंद्र मेहता और अखिल भारतीय दर्जी महासभा के अध्यक्ष नारायण पटेल ने दर्जी समाज की ओर से मुख्यमंत्री का पगड़ी और शाल पहनाकर अभिनंदन किया।