भोपाल, दिसंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जिन फिल्मों की शूटिंग होगी उन्हें सुविधा देने के लिये नीति बनायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ ‘‘सिंह साहब दी ग्रेट’’ फिल्म के मुहूर्त दृश्य का क्लेप दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल को कला और कलाकारों की राजधानी बनाने के प्रयास किये जायेंगे। भोपाल तथा मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने का स्वागत है। प्रदेश में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो इससे स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर मिलेंगे। साथ ही रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे। मुहूर्त के अवसर पर फिल्म अभिनेता सनी देओल, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा सहित फिल्म के अन्य कलाकार और तकनीशियन मौजूद थे।