भोपाल, नवंबर 2012/ अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा ने मनरेगा में किये जाने वाले व्यय की प्रतिमाह समीक्षा करने के निर्देश जारी किये हैं। यह जिम्मेदारी संभागों में पदस्थ संभागीय प्रबंधक मनरेगा और उपायुक्त विकास को सौंपी गयी हैं। श्रीमती शर्मा ने समीक्षा बैठक के लिए 34 बिन्दु का निर्धारण किया है। उन्होंने बैठक का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयुक्त मनरेगा को भेजने को कहा है।
मप्र मनरेगा अब फेसबुक पर भी
मनरेगा की मध्यप्रदेश संबंधी जानकारी अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी उपलब्ध है। फेसबुक पर योजना के क्रियान्वयन संबंधी सूचनाएँ, फोटोग्राफ्स, सफलता की कहानी और नवीन निर्देशों को निरंतर अपलोड किया जा रहा है। इससे आमजन भी मध्यप्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन संबंधी जानकारियों से निरंतर अवगत होकर लाभ उठा सकेंगे। फेसबुक यूजर nregaMP पर जाकर जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है www.facebook.com/nrega.mp पर जाकर जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं।