भोपाल, अप्रैल 2013/ भोपाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों, हितग्राहियों और सामग्री के वेंडर्स आदि को राशि इलेक्ट्रानिक माध्यम से सीधे हस्तांतरित होगी। मनरेगा योजनांतर्गत शीघ्र भुगतान व्यवस्था के लिए ई-एफएमएस प्रणाली को अपनाया गया है। यह व्यवस्था एक अप्रैल,13 से शुरू की गई है इसका उद्देश्य मजदूरों के खाते में शीघ्र भुगतान पहुंचाना है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों के द्वारा राशि (पार्किंग) की व्यवस्था समाप्त करने, जिलास्तर पर योजना के तहत आई राशि का बेहतर प्रबंधन किया जाने और बैंकिंग सिस्टम में होने वाले विलम्ब को खत्म करने के लिए प्रशासकीय व्यय का भुगतान इलेक्ट्रानिक माध्यम से सीधे संबंधित वेंडर्स और मजदूरों के खाते में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हितग्राहियों के बैंक खातों को सत्यापित कर खाता फ्रीज किया गया है और जनपद स्तर पर एफटीओ जारी होने के पश्चात मजदूरी भुगतान, सामग्री और अन्य प्रशासनिक व्ययों का भुगतान इलेक्ट्रानिक माध्यम से सीधे संबंधित के खाते में पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है।