भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त राज्य बनायेंगे। कुपोषण के कलंक से राज्य को मुक्त करने के लिये सरकार के साथ ही अशासकीय संस्थाओं, उद्योगों और समाज सभी को आगे आना होगा। राज्य में कुपोषण की स्थिति में कमी आयी है। आगामी चार-पाँच वर्ष में राज्य को कुपोषण से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री चौहान यहाँ प्रदेश में फोर्टिफाईड सोया तेल की खुले बाजार में बिक्री का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक ध्रुवनारायण सिंह और सोयाबीन उद्योग से संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण से निपटने के लिये अटल बाल अरोग्य और पोषण मिशन के तहत कार्य किये जा रहे हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयी है। इस कार्य में समन्वित प्रयासों के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त एम.एम. उपाध्याय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गेन के प्रतिनिधि ग्रेग गरेट ने फोर्टिफाईड खाद्य सामग्री का महत्‍व बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here