भोपाल, अगस्‍त 2013/ मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट खेल अवार्ड 2013” के लिए चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार मलखम्भ में एक नया पुरस्कार ‘प्रभाष जोशी अवार्ड” दिया जायेगा।

प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अवार्डीज के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष खेल अलंकरण समारोह 28 अगस्त को होगा। मुख्यमंत्री हर वर्ष खेल दिवस 29 अगस्त पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हैं। अलंकरण समारोह में एक आइकान खिलाड़ी के भी उपस्थित रहने की परंपरा है। श्री सिंह ने बताया कि इस कड़ी में इस बार अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर सुश्री मेरीकाम विशेष अतिथि रहेंगी। समारोह में सुश्री मेरीकाम को लंदन ओलंपिक में बॉक्सिंग का कांस्य पदक जीतने पर प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख की सम्मान राशि से नवाजा जायेगा। उन्हें 29 अगस्त को दिल्ली में अवार्ड समारोह में उपस्थित रहना है, इसलिए इस बार विक्रम अवार्ड समारोह एक दिन पहले आयोजित किया गया है।

विक्रम अवार्ड – 2013

श्री दिलीप सिंह नेगी भोपाल (कयाकिंग-केनोइंग), श्री अंकित सोनकर जबलपुर (कराते), कु. आरती खकाल इंदौर (ताईक्वांडो), कु. शनु महाजन भोपाल (फेन्सिंग), कु. सुरभि पाठक इंदौर (शूटिंग), श्री रोहन सिंह ठाकुर जबलपुर (वूशु), श्री जलज सहाय सक्सेना इंदौर (क्रिकेट), कु. अंजली ठाकुर भोपाल (साफ्ट टेनिस), श्री कामिल कय्यूम खान भोपाल (कयाकिंग-केनोइंग)।

एकलव्य अवार्ड – 2013

कु. गणेश्वरी धुर्वे डिण्डोरी (कयाकिंग-केनोइंग), कु. वर्षा बर्मन भोपाल (शूटिंग), श्री राघव जय सिंघानी इंदौर (टेनिस), श्री रोहित ईमोलिया इंदौर (तैराकी), कु. भुरया दुबे अशोक नगर (वूशु), कु. आशा रोका भोपाल (बॉक्सिंग), श्री यश सक्सेना ग्वालियर (कराते), कु. शैला क्लेयर चार्ल्स बालाघाट (सेलिंग), श्री श्रीयांशी परदेशी इंदौर (बेडमिंटन), कु. यामिनी मौर्य सागर (जूडो), श्री अक्षत भाटी इन्दौर (घुड़सवारी), मो. आरिफ अब्बासी इंदौर (बास्केटबॉल), कु. कीर्ति चंदानी भोपाल (साफ्ट टेनिस)।

विश्वामित्र अवार्ड – 2013

भोपाल की कयाकिंग – केनोइंग के प्रशिक्षक श्रीमती एल. विश्वेश्वरी देवी, इन्दौर के शूटिंग प्रशिक्षक श्री मुराद खाँ तथा इन्दौर के ही कबड्डी के प्रशिक्षक श्री रामचन्द्र पाण्डेय को इस वर्ष का विश्वामित्र अवार्ड दिया जा रहा है।

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2013 वालीबाल के श्री रामलाल वर्मा को खेल की जीवन पर्यन्त उल्लेखनीय सेवा के लिए दिया गया है।

पहली बार दिया जाने वाला प्रभाष जोशी अवार्ड श्री अजय वक्तारिया को मलखम्ब खेल में लगातार सतत रूप से अर्जित की गई उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here