भोपाल, जून 2013/ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के 53 हजार 904 मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 7 जून को कर दिया गया है। आयोग ने संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
कार्यक्रम के अनुसार मतदान केन्द्रों पर 22 जून तक बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) कार्यालयीन समय में दावे, आपित्तयाँ प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही 11 और 14 जून को ग्राम सभा, नगरीय निकायों एवं रीजनल वेलफेयर ऐसोसिएशन की बैठकों में मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। मतदान केन्द्र पर 16 जून रविवार को बीएलओ एवं राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) संयुक्त रूप से विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाने का कार्य करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जुलाई को मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे और आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। डाटाबेस अपडेट करते हुए 19 जुलाई को पूरक सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 24 जुलाई को किया जायेगा।